सिरमौर में बन रहे हैं पोली बेंच ,प्लास्टिक वेस्ट को लेकर बनाये जा रहे हैं बेंच

ख़बरें अभी तक: प्लास्टिक एवं पॉलीथिन हमारे लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। बेशक सरकार ने इसे प्रतिबंधित किया है। मगर अभी भी बहुत मात्रा में यह प्लास्टिक मौजूद है। इसी के सही निपटारे को लेकर सिरमौर जिला प्रशासन ने प्रयास तेज किये हैं व् जागरूकता के साथ-साथ इसका प्रयोग अन्य कार्यों में शुरू किया है। जिला प्रशासन ने पोली ब्रिक्स बनवाई है जोकि स्कूलों, कार्यालयों, पंचायतों ने बोतलों में प्लास्टिक रेपर भरकर तैयार किये हैं। अब इनसे जिलाधीश कार्यालय में एक बेंच बनाया  जा रहा है जिसमें पोली ब्रिक्स का ही प्रयोग किया जा रहा है। यह बेंच अभी नमूने के तौर पर बनाया गया है व् इसके बाद जिला में अनेक स्थानों पर बेंच, पोलीवाल आदि बनाये जायेंगे। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि यह एक प्रयास किया गया है व् यदि यह सफल रहा तो पुरे जिला में इससे बेंच,डंगे आदि भी बनाये जायेंगे।