हिमाचल: शादी के पांच दिन बाद ही 22 साल के रोहित की हादसे में मौत

ख़बरें अभी तक। मंडी जिले के पंडोह डैम के पास रविवार देर रात 12.15 बजे चंबा से कुल्लू जा रही कार पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर अनियंत्रित होकर नदी की ओर लुढ़क गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों का जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है।

वहीं मृतक रोहित के परिजनों ने बताया कि 12 नवंबर को रोहित ने लव मैरिज की थी और शादी के पांच दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। मंडी पहुंचे रोहित के पिता सोम राज बेसुध हैं। रोहित पैराग्लाइडर प्रशिक्षक था। दोस्तों को ट्रेनर के तौर पर काम दिलाने की बात कही थी और इसके बाद सभी निकल थे। रोहित अपने पीछे नव-विवाहिता, माता-पिता, दादा-दादी व छोटे भाई को छोड़ गया है।

बाकी मृतकों की पहचान अजय कुमार पुत्र तिलक राज, गांव भागरा, डाकखाना खजियार, और सोनी पाल पुत्र राजेंद्र कुमार, गांव लाहड़ा, खजियार, चंबा के रूप में हुई है। गाड़ी रोहित कुमार की थी और वही ड्राइव भी कर रहा था। घायलों में अरुण कुमार पुत्र विकी कुमार, गांव बैंसला, डाकखाना खजियार, मनु कुमार पुत्र विनोद कुमार, गांव लाहडा, डाकखाना खजियार और संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार, गांव बैंसला, डाकखाना खजियार, जिला चंबा शामिल हैं।