दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का सबब

ख़बरें अभी तक: दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी बढ़ता प्रदूषण चिंता का सबब बनता जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा है कि लोगों को प्रदूषण को रोकने के लिए आगे आना होगा और इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि कहीं देहरादून के हालात भी दिल्ली जैसे ना हो जाए। देहरादून शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी राय देते हुए कहा कि घंटाघर से लेकर गांधी पार्क तक हफ्ते में एक बार 4 घंटे के लिए नो व्हीकल जोन बनाया जाए ताकि प्रदूषण से कुछ राहत देहरादून के लोगों को मिल सके।