कुल्‍लू जिला पुलिस ने ब्रिटिश ना‍गरिक समेत जिला कांगड़ा के चार लोगों से चरस बरामद की

ख़बरें अभी तक। कुल्‍लू जिला पुलिस ने ब्रिटिश ना‍गरिक को चरस समेत पकड़ा है। जिला कुल्लू पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ब्रिटिश नागरिक समेत जिला कांगड़ा के चार लोगों से 1.972 किलोग्राम चरस बरामद की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्‍लू राजकुमार चंदेल ने बताया बजौरा में नाके पर चेकिंग के दौरान जब एक वॉल्वो बस नंबर एचआर 63डी 0080 को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें सवार ब्रिटिश नागरिक पॉल स्टैंटन से 568 ग्राम चरस बरामद की गई।

वहीं दूसरे मामले में बंजार पुलिस ने नाके पर एक आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार लोगों से 1.404 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। इनकी पहचान कुलदीप 43 वर्ष निवासी दानपाठ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा, सुधा 34 वर्ष हरयाण नगेहद तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा, आयुष 21 वर्ष निवासी मोलग जयसिंहपुर जिला कांगड़ा, अक्षय कुमार 22 वर्ष निवासी परोन तहसील सरकाघाट मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।