हिमाचल में पटवारी परीक्षा आज, परीक्षा के लिए कुल 1188 केंद्र बनाए गए

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में आज पटवारी की परीक्षा हो रही है। जो 11 बजे से शुरु हो चुकी है। वहीं कुल 1194 पदों के लिए यह लिखित परीक्षा शुरू हुई है। लाहुल स्पीति को छोड़ 11 जिलों में आयोजित हो रही इस परीक्षा के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। आज प्रदेश भर से तीन लाख से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। हिमाचल में पटवारी परीक्षा आज, परीक्षा के लिए कुल 1188 केंद्र बनाए गए हैं।

बता दें कि ऊना में लगभग 18 हजार युवाओं ने आवेदन किया है और अंब में 16, बंगाणा में 10, हरोली में 10, ऊना में 19 व गगरेट में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। वहीं 11 जिलों में प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।