हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला जारी, प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों में बर्फ़बारी का दौर लगातार जारी है. मौसम के बदलाव से प्रदेश में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि रोहतांग दर्रे में कल रात से लगातार ही रही बर्फ़बारी से लाहुल घाटी का एक बार फिर कुल्लू घाटी से संम्पर्क कट गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम खराब ही रहने वाला है. इसके साथ ही शिमला, सिरमौर व सोलन में भी ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है. लाहुल घाटी में इस बार भी सेब की फसल खराब हो गई है. घाटी में 24 हजार कार्टन सेब के फंसे थे जिनमें कुछ हजार ही कुल्लू पहुंच पाए है. कुछ बागवानों ने तो सेब पेड़ से ही नही उतारे है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. 18 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए है.