लता मंगेशकर की स्थिति में हो रहा सुधार, 6 डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है इलाज

ख़बरें अभी तक । भारत रत्न से नवाजी जा चुकी स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, “प्रिय मित्रों, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के साथ लता दीदी अब काफी ठीक हैं. हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद. ईश्वर महान हैं.” उनके जल्दी से ठीक होने की दुआएं देश-विदेश में तमाम प्रशंसकों संग बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी मांगी जिनमें हेमा मालिनी और शबाना आजमी भी शामिल हैं.बता दें कि 90 साल की स्वर कोकिला और भारत रत्न से नवाजी जा चुकी लता मंगेशकर को सांस लेने में गहरी तकलीफ, सीने में गहरे संक्रमण और निमोनिया के चलते सोमवार की रात  दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.