हांसी शहर की आबोहवा एक बार फिर हुई धुंआ धुंआ, स्वास रोगियों की बड़ी संख्या

ख़बरें अभी तक। हांसी शहर की आबोहवा एक बार फिर धुंआ धुंआ है, प्रदूषण बढ़ने की वजह से हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। एक्यूआई का पीएम 2.5 का लेवल 477 तक पहुंच गया है। हालांकि शाम होते होते कुछ कम हुआ लेकिन स्वास व दिल के रोगियों को इससे कोई खास राहत नहीं मिली आंखों मे जलन की समस्या भी ऐसे ही बनी रही खराब आबोहवा के कारण सिविल अस्पतालों में स्वास व आंखों के रोगियों की संख्या बढ़ गई है।

वहीं सिविल अस्पताल के mo डॉ. सनी ने बताया कि सिविल अस्पताल में आंखों व स्वास के रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस प्रदूषित वातावरण से बचने के लिये आंखों मे चश्मा लगा कर बाहर निकलने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि स्वास के रोगियों को मुंह पर मास्क लगा कर बाजार में जाना चाहिए अब देखना ये है कि इस स्मोग से कब शहर को निजात मिलती है।