दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण आंखों मे जलन और सांस लेने में आ रही दिक्कत

ख़बरें अभी तक। दिल्ली NCR में पॉल्युशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह के वक्त जहरीली हवा के चलते धुन्ध छाई रही। लोगों की माने तो आंखों मे जलन की शिकायत ओर सांसे लेने में काफी प्रॉब्लम हो रही है। एक तरफ पॉल्यूशन कम करने को लेकर तमाम तरह के आदेश जारी किए हुए है। वहीं अभी इस सबके बाद भी पॉल्युशन कम नहीं हो पा रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 400 के पार है।

वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक, 3 नवंबर के बाद एक बार फिर राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। हालात हेल्थ इमरजेंसी जैसे बन गए हैं। बता दें कि दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदूषण का स्‍तर लगातार खराब और उससे ऊपर ही बना हुआ है। इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पराली को लेकर पड़ोसी राज्‍यों पर प्रदूषण फैलाने का जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा इस पराली के कारण की दिल्‍ली-एनसीआर की हवा खराब हो रही है।