शिमला: सरकार पर भड़के सेब बागवान, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ख़बरें अभी तक:  शिमला जिला के रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान आढ़तियों की ठगी का शिकार हुए बागवानों ने कहा, लंबे समय से बागवानों का सेब का करोड़ों रूपये बकाया आढ़तियों के पास फंसा है। लेकिन सरकार उन के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है। न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार ने ठगी करने वाले आढ़तियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया है। लेकिन अब तक चंद ठग ही उन के हाथ आये है। उन्होंने बताया की जो आढ़ती अभी हिरासत में है वे बाहर ना निकल पाए। इस तरह के प्रयास एसआईटी करें। ताकि ठगी करने का सपना लेने वाले आढ़तियों में भय बना रहे।

उन्होंने चेतावनी दी है अगर 10 दिसंबर तक किसानों पैसा नहीं मिलता है और ठगी करने वाले आढ़ती पकड़े नहीं जाते तो नारकंडा में नेशनल हाइवे जाम किया जाएगा। अपने काम नारकंडा में आढ़ती और लदानी करोड़ों का घोटाला करके निकल जाते है लेकिन सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया की बीते कुछ सालों में एपीएमसी के ढील के चलते सैकड़ों किसानों का करोड़ों रुपया आढ़ती डकार चुके है। उन्होंने बताया की बीते एक माह में उनतक करीब 500 बागवानों की शिकायत आई है की आढ़तियों ने उन्हें सेब के पैसे नहीं दिए है।