एपल जल्द लॉन्च करेगा 6 इंच का MacBook Pro, इस बार ये नए फीचर्स होगे एड

खबरें अभी तक। एपल इस हफ्ते एकदम अलग अंदाज में 16 इंच का MacBook Pro लॉन्च कर सकता है।जी हां, इससे पहले 16 इंच के मैकबुक प्रो की लॉन्चिंग को लेकर काफी खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही हैं। 16 इंच के मैकबुक प्रो में एपल के डिफेक्टिव बटरफ्लाई कीबोर्ड नही दिए जानें की बात सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक एपल इस मैकबुक प्रो की लॉन्चिंग से पहले प्राइवेट प्रेस ब्रीफिंग करने मे लगा है। जिससे मालूम होता है कि इसे एक वीक के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारें में तो इस नए मैकबुक में कीबोर्ड के अतिरिक्त 9th जेनरेशन सीपीयू और न्यू एएमडी जीपीयू के होने की संभावना है। मैकबुक के इस न्यू वर्जन में ‘esc’ की के फिर से लौटने की भी खबर सामने आई है। इस की का प्रोग्रामर्स और राइटर्स काफी यूज करते हैं। 16 इंच के इस MacBook Pro में 3072-1920 के रिजोल्यूशन रहने की खबर है. हालांकि, चर्चा है कि 16 इंच के आने वाले इस ब्रांड न्यू मैकबुक प्रो में वही सब फीचर्स होंगे जो 15 इंच वाले MacBook Pro में हैं।नए फीचर्स की बात करें तो इसमें न्यू सीजर स्विच कीबोर्ड, रीडिजाइंड टच बार और टच आईडी आ सकता है।