Realme X2 Pro के साथ-साथ Realme 5s भी किया जा सकता है भारत में लॉन्च, जानें इसकी खासियत

खबरें अभी तक। अगले हफ्ते Realme X2 Pro को भारत में लॉन्च किया जाना है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी पिछले दिनों लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Realme 5 (रिव्यू) सीरीज के अगले मॉडल Realme 5s को भी लॉन्च कर सकती है। जी हां, इस स्मार्टफोन को पिछले महीने सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर RMX1925 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। अपने पाठकों को बता दें कि Realme X2 Pro को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अगर बात करें भारत में लॉन्चिंग की तो Realme 5s को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। साथ ही इसमें OnePlus 7T सीरीज की तरह ही 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है। वहीं फोन को प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

जैसा की इस बारें हमने आपको पहले भी बताया था कि Realme 5s को पिछले महीने NBTC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। इस स्मार्टफोन को भी इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही क्वॉड रियर कैमरा के साथ पेश किया जाने के कयास लगाए जा रहे है। इस स्मार्टफोन की खासियत के बारें मे बताए तो इसे भी Realme 5 Pro (रिव्यू) की तरह ही 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं फोन 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन भी दिए जाने के भी कयास लगाए जा रहे है।

अब बात करते है फोन के महत्वपुर्ण पार्ट यानि की Realme 5s के कैमरे फीचर्स की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जानें की बात सामने आई है। वहीं क्वॉड रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा एक वाइड एंगल लेंस, एक टेलिफोटो लेंस और एक माइक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फोन के बैक में सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में दमदार 5,000 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। Realme 5s की कीमत के बारें में कहे तो इसे Rs 10,000 से लेकर Rs 14,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।