अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में लोक नृत्य प्रतियोगिता रहा आकर्षण का केंद्र

ख़बरें अभी तक: शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आयोजित किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण लोक नृत्य प्रतियोगिता रहा। किन्नौर और कुल्लू के लोक नर्तक दलों की पारम्परिक वेशभूषा में आभूषणों से सजधज कर प्रस्तुति ने हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को परिलक्षित किया गया। लवी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शरीक हुए। इस दौरान रामपुर के विधायक नंद लाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

लोक नृत्य प्रतियोगिता के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मुख्य कलाकारों में ठाकुर दास राठी , हेमंत और हरी संधू आदि प्रमुख थे। रामपुर के पद्म सीनियर सकेंडरी स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हजारों लोगप्रस्तुतियों को देखने पहुंचे थे।