सैमसंग गैलेक्सी S11 से जुड़ी ये जानकारी आई सामनें, जानिए

खबरें अभी तक। सैमसंग गैलेक्सी S11 के लॉन्च होने में बस कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। लेकिन जैसा की हम आपसे पहले भी बता चुके है कि लॉन्च से पहले ही इस फोन की काफी जानकारी लीक हो गई है। फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरे की खबर के बाद अब मालूम हुआ है कि फोन को तीन स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर पर लीक्सर Evan Blass की मानें तो S11,  6.4 इंच, 6.7 और 6.9 इंच में पेश किया जाएगा।

ये नया साइज़ सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy S10 सीरीज़ में दी गई स्क्रीन साइज़ से भी बड़ा है। Galaxy S10+ में 6.4 इंच, Galaxy S10 में 6.1 इंच और Galaxy S10e में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। लीक्स के मुताबिक तो ये भी पता चला है कि आने वाले तीनों मॉडल curved-edge डिस्प्ले के साथ आएगा। लीक की मानें तो इसमें से दो मॉडल 5G फोन होंगे।

वहीं इससे पहले लीक हुई जानकारी की बात करें तो सैमसंग में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 108 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसका कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ लॉन्च किए जानें की संभावना है। साथ ही ये भी अफवाह है कि नया फ्लैगशिप Galaxy S11  स्नैपड्रैगन 865 या Exynos 990 के साथ आएगा।  पहले आई कुछ रिपोर्ट की माने तो सामने गैलेक्सी S11 को कंपनी CES 2020 में जनवरी में टीज किया जा सकता है और यह फोन MWC 2020 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020) में फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।