लक्सर: नगर पालिका के पास कूड़े के निस्तारण की नहीं पुख्ता व्यवस्था, बीमारियों की चपेट में आ रहे क्षेत्रवासी

ख़बरें अभी तक: लक्सर नगर पालिका की आबादी लगभग 40 हजार है और नगर क्षेत्र में हर रोज कईं टन कूड़ा निकलता है। पालिका के पास कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त साधन तो है लेकिन पालिका के पास के कुड़े के निस्तारण करने के कोइ खास इंतजाम नहीं है। लिहाजा पालिका द्वारा कुड़े को ज्यादातर नगर की सड़कों के किनारे ही डाल दिया जाता है।

कुड़े और गंदगी के ये भारी भरकम ढेर केवल हाइवे या खाली प्लाटों में ही नही बल्कि नगर के कई मुहल्लों जैसे आदर्श कालोनी हरिद्वार रोड़ मुहल्ले के अलावा केशव नगर सोसायटी रोड शुगर मिल कालोनी लोको कालोनी ओर सिमली आदि मुहल्लों में भी कुड़े के अंबार लगे हुए है जो पूरे सिस्टम की नाकामियों की पोल पट्टी खोल रही है। उधर -कुडे निस्तारण की बात जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गोहर हैयात से की तो उन्होने कहा की कूड़े के निस्तारण के लिए लक्सर में एक मिनी प्लांट लगा दिया गया है और लक्सर नगर के तमाम कुड़े के डंपिंग की व्यवस्था रूड़की क्लस्टर में कराई जाएगी।