Samsung galaxy fold के बाद अब जल्द ही चीनी कंपनी Xiaomi भी मार्किट में उतारेंगी अपना फोल्डेबल फोन, तस्वीरें आई सामने

खबरें अभी तक। मोबाइल कंपनियां कैमरे के साथ-साथ अब फोल्डेबल फोन की तरफ रुख करती नजर आ रही हैं। हाल ही में सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड (Samsung galaxy fold) के बाद बजट फोन के लिए पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन कंपनी शियोमी (Xiaomi) भी जल्द मुड़ने वाला फोन लाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है। बात आखिर ये है कि शियोमी ने पांच पॉप-अप कैमरा के साथ फोल्डेबल फोन का पेटेंट करा लिया है। समाचार पोर्टल गिजमोचाइना की मानें तो पेटेंट में कहा गया है कि शियोमी के फोल्डेबल फोन में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग स्क्रीन दी जाएगी।

इतना ही नहीं कैमरे के तौर पर इसमें पांच कैमरे या तो रियर कैमरा या फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं।वहीं यूज़र्स इसे कैसे इस्तेमाल में लेते हैं, यह उस पर निर्भर करेगा। साथ ही आपको बता दें कि इस फोन की एक स्केच भी सामने आई है, जिससे पता चला है कि इसके बेजल्स बहुत पतले होंगे और इसमें नॉच डिस्प्ले नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार तो  यह पेटेंट 20 अगस्त को जमा कराया गया है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले हफ्ते प्रकाशित किया गया।