Redmi Note 8 आज फिर दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल में होगा उपलब्ध, जानें क्या है शुरूआती कीमत और ऑफर्स

खबरें अभी तक। जैसा की हमने आपको बताया था कि Xiaomi ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपने बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया था। MIUI 11 Global Stable ROM के साथ लॉन्च किए गए ये दोनों ही स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर फ्लैश सेल के ​जरिए ग्राहक हेतु उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी के तहत आज एक बार फिर Redmi Note 8 स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।  जिसके साथ यूजर्स कई शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 4,000एमएएच की बैटरी और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

अगर बात फोन के वेरिएंट की तो Redmi Note 8 भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें 4GB + 64GB मॉडल को 9,999 रुपये और 6GB + 64GB मॉडल को 12,999 रुपये तय की गई हैं। यह स्मार्टफोन Moonlight White, Neptune Blue और Space Black कलर वेरिएंट में ग्राहकों हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon India पर Airtel यूजर्स को 249 और 349 रुपये प्रीपेड प्लान पर डबल डाटा ऑफर में मिलेगा। वहीं HDFC Bank डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट और HSBC कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक प्राप्त होगा।

Redmi Note 8 के फीचर्स के बारें में बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है,​ जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। यह फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर कार्यरत है। फोन में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।