यमुनानगर के कपाल मोचन मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में बढ़ी

खबरें अभी तक। यमुनानगर के कपल मोचन मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 2 ढाई लाख से अधिक को चुकी है और प्रशांसन का मानना है कि गुरु नानक देव जी के 550वें जयंती समारोह के अवसर पर यह संख्या बढ़ कर 7 लाख से अधिक हो जाएगी। मुख्यता इस मेले में पंजाब ,हरियाणा ,चंडीगढ़ और दिल्ली तथा विदेशो से भारी  संख्या में श्रद्धालु आते है और ऋण मोचन ,कपाल मोचन सरोवर ,गवबच्चा घाट ,सूरज कुंड में स्नान कर अपने मन की मुरादे पूरी होने के उपरांत पूजा अर्चना कर अपने आप को गौरव शाली मानते है।

एक सूरज कुंड पर प्राचीन काल से एक बेरी लगी हुई है उस बेरी पर लोग बेटी की शादी के लिए शेहरा चढ़ाते है और घर में बच्चा होने के लिए वह बेरी पर तगड़ी बांधते है वहाँ पर यह भी मान्यता है कि जिस के घर में बेटे की शादी ना होती हो और घर में ओलाद का सुख ना हो तो जब बेरी पर मनोकामना वाले शेहरा बांधते है या तगड़ी बांधते है तो जिस के यह सुख ना हो तो वह श्रदालु खींच तान कर ले जाते है और सुख का आनंद पाते है।