ऊना में ABVP के 40 वें प्रांत सम्मेलन का हुआ आगाज, सीएम जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

ख़बरें अभी तक: ऊना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 40 वें प्रांत सम्मेलन का आज विधिवत आगाज हुआ। सीएम जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ABVP के अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थी परिषद में रहते हुए अपनी यादों को भी सांझा किया। इस दौरान सीएम के कांग्रेस के आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बताये कौन सी कांग्रेस इस आंदोलन को कर रही है। वहीं सीएम ने इन्वेस्टर मीट पर कांग्रेस की बयानबाजी हास्यास्पद करार देते हुए कांग्रेस को सब्र रखने की नसीहत दी है। ऊना में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 40वें प्रांत अधिवेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेकर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती भी मौजूद रहे।

विद्यार्थी परिषद के 40 वें प्रांत अधिवेशन का सीएम जयराम ठाकुर ने दीप प्रज्जवलन् कर शुभारंभ किया। ऊना दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो आरोप इन्वेस्टर मीट को लेकर रही है, शायद उस तरह की इन्वेस्टर मीट कांग्रेस के समय मे होती रही होंगी। इसलिए उनके दिमाग में यह सब घूमता रहता है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति हास्यस्पद बनी हुई है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी हार मिली, इसके बाद विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को इतनी करारी हार मिली की धर्मशाला में जमानत तक जब्त हो गई। इन सभी को देखते हुए कांग्रेस को थोड़ा सब्र रखना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश भर में हो रहे प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ही बताये की कौन सी कांग्रेस इन प्रदर्शनों को कर रही है।