ये है Reliance Jio के बेस्ट प्लान, प्रतिदिन मिल रहा 2 जीबी डाटा

खबरें अभी तक। रिलायंस जियो ने हाल में  अपने नए प्लान्स लॉन्च किए थे। ये नए प्लान्स पहले से अधिक बेहतर  हैं। इन प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें रोजाना ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही 1000 मिनट आईयूसी (IUC) कॉलिंग भी फ्री दी जाएगी। आईयूसी कॉलिंग का अर्थ है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जै सा की आप सभी जानते ही होंगे कि जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग है।

– 222 रुपये वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड 1 महीने का है।

– वहीं 333 रुपये और 444 रुपये के प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 2 महीने और 3 महीने है।

– सभी प्लान्स में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा।

– साथ ही सभी प्लान्स में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी। मतलब 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रुपये के प्लान में आप 1000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 रुपये और 444 रुपये वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने और 3 महीने में ग्राहक उपयोग कर सकेगा।

जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रुपये का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान के इच्छुक है तो वह 444 रुपये का प्लान भी ले सकते है। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रुपये में 42 जीबी डेटा ज्यादा मिलेगा। लगभग 1 रुपये प्रतिजीबी की दर से। यह टेलीकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं। साथ ही ग्राहक को 1000 मिनट की IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। अगर IUC कॉलिंग को अलग से खरीदा जाता तो यह ग्राहक को 80 रुपये में पड़ता।