अयोध्या पर फैसला सुनाने वाले सभी जजो की सुरक्षा बढ़ाई गई, आज सुबह 10.30 बजे आएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ आज अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुबह साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाने जा रही है. इसे फैसले को लेकर सरकार ने अयोध्या समेत देश के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है.

साथ ही फैसले के केंद्र सरकार ने उन सभी पांच जजों जिनमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. सूत्रों के अनुसार CJI रंजन गोगोई की सुरक्षा को Z श्रेणी का कर दिया  गया है. बता दें कि आज देश में अर्से से चल रहे विवाद पर आज विराम लग जाएगा.