केंद्र सरकार का फैसला, गांधी परिवार को मिली SPG की सुरक्षा वापिस ली, CRPF देगी अब सुरक्षा

केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की SPG की सुरक्षा वापिस लेने का फैसला लिया हैं। अब कांग्रेस के इन तीनों नेताओं को Z+ की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया हैं। यह फैसला गृह मंत्रालय की सुरक्षा कमेटी के द्वारा समीक्षा करने के बाद लिया गया हैं आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व PM मनमोहन सिंह की भी यह सुरक्षा हटा दी गई थी।

गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को अब CRPF के सुरक्षा कवच वाली Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. गांधी परिवार को अतिविशिष्ट लोगों को मिलने वाला एसपीजी सुरक्षा कवच 28 साल से मिला हुआ था. श्रीलंका के तमिल आतंकवादी संगठन लिट्टे द्वारा 21 मई 1991 को किये गये हमले का शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिजनों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले के बारे में सरकार की ओर से दलील दी गयी है कि विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है