हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदला रुख, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों के बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश के लोग शीत लहर की चपेट में आ गए हैं। लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। राजधानी शिमला में भी बीती रात से रुक रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा है। लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही 6 से 8 नवंबर तक पश्चिम विक्षोभ के होने से बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी थी।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिला के कोठी क्षेत्र में 11 मिलीमीटर दर्ज की गई है। जबकि चम्बा, कुल्लु, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है।आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ताजा बारिश से तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं मनमोहन ने बताया कि ताज़ा बारिश से जंहा लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी वंही किसानों व बागवानों की फसल के लिए भी यह बारिश किसी सौगात से कम नहीं है।9 नवंबर से प्रदेश में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है।