नए छोटे परमाणु बम विकसित करने की तैयारी में ट्रंप

खबरें अभी तक। अमेरिका में अब नए छोटे परमाणु बम विकसित करने की तैयारी हो रही है. ट्रंप प्रशासन ने नई नीति की घोषणा कर दी है. अमेरिका का मानना है कि  इस तरह देश की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इसके सपोर्ट में हैं. उनका कहना है कि ह पॉलिसी 21वीं सदी में सामने आ रहे विभिन्न खतरों का सामना करने के हिसाब से  तैयार की गई है.

पेंटागन में 2018 न्यूक्लियर पॉस्चर रिव्यू (एनपीआर) के जारी होने के बाद ट्रंप ने कहा, ‘नई पॉलिसी शस्त्र नियंत्रण और परमाणु अप्रसार की भी हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है. इसके साथ ही यह परमाणु परीक्षणों पर रोक बनाए रखता है और परमाणु आतंकवाद को रोकने, पता लगाने और उसपर प्रतिक्रिया देने के प्रयासों में सुधार के लिए भी प्रतिबद्ध है.’ एनपीआर 100 पेज की है और इसकी प्रस्तावना में रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि एक प्रभावी परमाणु प्रतिरोध बनाए रखना युद्ध लड़ने की तुलना में कम महंगा है.