चीन में पूछा गया गणित का ऐसा सवाल कि बड़े-बड़े भरने लगे पानी

खबरें अभी तक। चीन में गणित का एक अनोखा सवाल पूछा गया है. 26 भेड़ और 10 बकरियों वाला ये सवाल अच्छा-अच्छों को पानी पिला रहा है. ये सवाल चीन के प्राइमरी स्कूल के मैथ पेपर में पूछा गया है.सवाल है कि अगर एक जहाज में 26 भेड़ और 10 बकरियां हैं तो जहाज के कैप्टन की उम्र कितनी है?’ कई लोगों ने इस सवाल के सही होने पर ही सवाल खड़े कर दिए. इस पर चीन के शिक्षा विभाग ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है.वास्तव में इसका मकसद छात्रों की क्रिटिकल अवेयरनेस और इंडिपेंडेंट थिंकिंग को परखना होता है.

एक छात्र ने जवाब दिया कि कैप्टन की उम्र कम से कम 18 साल तो होगी ही क्योंकि शिप चलाने के लिए उसको वयस्क होना जरूरी है.इंटरनेट पर इस सवाल का लोगों ने अलग-अलग जवाब दिया। एक वीबो यूजर ने कुछ इस तरह जवाब दिया.प्रत्येक जानवर के औसत वजन के आधार पर 26 भेड़ और 10 बकरियों का कुल वजन 7,700 किग्रा होगा। अगर आप चीन में 5,000 किग्री से ज्यादा कारगो वाले जहाज को चलाते हैं तो आपके पास कम से कम पांच साल पुराना लाइसेंस होना चाहिए। वहां लाइसेंस मिलने की उम्र 23 साल है तो इस तरह कैप्टन की उम्र कम से कम 28 साल होगी.