हिमाचल : दिसंबर में हो सकती है दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में दसवीं व बाहरवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू हो सकती है. बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों की तैयारियों को जांचने के लिए प्रदेश सरकार पहली बार यह प्रयोग करने जा रही है. प्रदेश में शिक्षा के स्तर व सरकारी स्कूलों में बेहतर परिणाम के लिए सरकार ने यह कदम उठाए है. शेड्यूल के मुताबिक एससीईआरटी सोलन 25 नवंबर तक सभी डाइट में प्रश्नपत्र मुहैया करवा देगा. 30 नवंबर तक डाइट द्वारा ब्लाकों में प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे. चार नवंबर तक दसवीं और जमा दो कक्षा वाले स्कूलों में बीआरसीसी प्रश्नपत्र पहुंचाएंगे. सील बंद लिफाफों में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे. हिमाचल में दसवीं व बारहवी की मुख्य परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाती है. प्रदेश में इस बार बच्चों को दिसंबर में प्री-बोर्ड परीक्षा देनी होगी.