दिल्ली में सड़कों पर उतरी खाकी, लगा रही है इंसाफ की गुहार

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में वकीलों के हाथों बार-बार पिट रहे पुलिसवालों का गुस्सा आज फूट पड़ा है. आज सुबह से ही सैकड़ों पुलिसवाले दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन वकीलों की गुंडागर्दी के खिलाफ है. पुलिस के जवान पूछ रहे हैं कि क्या उनका कोई मानवाधिकार नहीं है. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ”पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है. दिल्ली पुलिस के लिए चुनौतियां नई नहीं हैं. हम तरह तरह की परिस्थिति को हैंडल करते आए हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं हुईं लेकिन हमने इसे अच्छे कंट्रोल किया, फिलहाल स्थिति सुधर रही है. हमें जो कानून संभालने की जिम्मेदारी दी गई है, उसे ध्यान में रखना चाहिए.दिल्ली पुलिस ने वकीलों और पुलिस के झड़प के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी. रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि सिलसिलेवार तरीके से किस तरह पूरी घटना हुई थी. यह बताया गया है कि पहली बार कानून और व्यवस्था कब बिगड़ी उसके बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की और अब तक कितने वकीलों और पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन हुआ है.