Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का होगा सेल्फी कैमरा, जानकारी हुई लीक

खबरें अभी तक। Samsung Galaxy A51 के बारे में  हाल ही में नई जानकारी सामने आई है। जी हां, फोन को लेकर कुछ जानकारी लीक हो गई है, जिनमें बताया गया है कि Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन हाल ही में ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर चलते हुए देखा गया था और रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग ने भारत में इसका प्रॉडक्शन भी शुरू कर दिया है।

साथ ही कुछ सूत्रों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 6.5 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिए जाने का भी जिक्र किया गया है। साथ ही बताया गया हैं कि सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिए जाने की संभावना है। साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की मजबूत बैटरी भी दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक तो Galaxy A51 स्मार्टफोन का प्रॉडक्शन सैमसंग की ग्रेटर नोएडा मैन्युफैक्टरिंग प्लांट में शुरू किआ जा चुका है। लीक्स की मानें तो इस फोन में टाइप सी पोर्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया जा सकता है। अगर बात करें फोन की लॉन्चिंग के बारें में तो Exynos 9611 के साथ ही इस स्मार्टफोन को सैमसंग 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकता है।