हिमाचल में बीएड करना हुआ मंहगा, इतनी बड़ी फीस

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश में बीएड करना अब मंहगा हो गया है। बता दें कि हिमाचल के 72 निजी बीएड कॉलेजों की फीस में 13 हजार रूपये की बढ़ोतरी हो गई है। दो साल की बीएड फीस 85 हजार रूपये से बढ़ाकर 98 हजार कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बाबत अधिसूचना जारी होते ही फीस की नई दरें शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू हो जाएंगी।

फीस बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज प्रबंधक हाईकोर्ट पहुंच गए थे। हाईकोर्ट ने फैसला लेने के लिए सरकार को निर्देश दिए थे। बता दें कि 98 हजार की फीस दो किस्तों में वसूली जाएगी। पहले साल 49510 रुपये और दूसरे साल में 48490 रुपये चुकाने पड़ेंगे।