वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए ओर फीचर हुआ रोलआउट, जानें

खबरें अभी तक। वॉट्सऐप  यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के अक्सर नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। अब वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) से जुड़ा एक नया फीचर सामने आया है। WABetaInfo के मुताबिक अब यूज़र्स वॉट्सऐप पर ही Netflix शोज़ के ट्रेलर देख पाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो के ट्रेलर देखने के लिए यूज़र को Netflix App नहीं खोलनी पड़ेगी।

साथ ही WABetaInfo ने बताया कि इस फीचर के बारे में वॉट्सऐप ने कोई जानकारी नहीं दी थी और चुपके से iOS में इसे पेश कर दिया। बताया गया कि अहमद नाम के एक शख्स ने इस फीचर की जानकारी देने के लिए WABetaInfo को संपर्क भी किया। फिर जांच पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि वॉट्सऐप ने ऐसा फीचर पेश कर दिया, जिससे ऐप के अंदर ही नेटफ्लिक्सल शो के ट्रेलर को देखा जा सकता है।

बताया गया कि अगर कोई यूज़र नेटफ्लिक्स की कैम्पैटिबल लिंक शेयर करता है तो वॉट्सऐप पर प्ले आइकन के साथ एक बड़ा thumbnail दिखता है। प्ले आईकन पर टैप करने के बाद वीडियो वॉट्सऐप चैट में ही पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड में प्ले हो जाएंगे।