हिंदी, अंग्रेजी समेत पंजाबी, संस्कृत औऱ उर्दू में ली विधायकों ने शपथ, जानिए कितने विधायकों ने किस भाषा में ली शपथ

हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले दिन विधायकों ने शपथ ग्रहण की. प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादयान ने विधायकों को शपथ दिलाई. वही इस बार का शपथ ग्रहण समारोह बड़ा मजेदार रहा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कुल 76 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली तो 8 विधायकों ने इंग्लिश में शपथ ली।  वहीं 3 विधायकों ने संस्कृत और 2 विधायकों ने पंजाबी व 1 ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

जिसके बाद स्पीकर का चयन हुआ जिसमें ज्ञानचंद गुप्ता को सर्वसम्मति से स्पीकर चुन लिया गया. और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता बन गए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा सचिवालय को हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने तथा उन्हें विपक्ष के नेता का पद सौंपने का अनुरोध पत्र सौंपा गया था। स्पीकर बनने के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष का नेता बनने की अधिकृत घोषणा की.