जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया नक्शा जारी, लेह क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला बना

ख़बरें अभी तक। धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ गए है। शनिवार को सर्वेअर जनरल ऑफ इंडिया ने इनके नए नक्शे जारी किए है। इनके अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुकाबले लद्दाख का क्षेत्रफल बड़ा है, लेकिन उसके पास केवल जो जिले हैं।

इनमें लेह और कारगिल शामिल है। लेह क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला बन गया है। अब तक गुजरात का कच्छ जिला क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 28 जिले है। नए नक्शे में पीओके के मुजफ्फराबाद और मीरपुर को भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा दिखाया गया है। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित बनाने के बाद देश में एक राज्य कम हो गया है, जबकि दो केंद्र शासित प्रदेश बढ़ गए। देश में अब 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए है।