आवारा कुत्तों से परेशान ग्रामीण, 7 वर्षीय बच्चे को कुत्तों ने काटा

ख़बरें अभी तक। जुलाना के बुड्ढा खेड़ा गांव में पिछले कई दिनों से ग्रामीण आवारा कुत्तों से परेशान है। गांव में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे आए दिन वह किसी ने किसी को काट लेते हैं। सबसे ज्यादा शिकार इन आवारा कुत्तों से गांव के बच्चे बन रहे हैं। बच्चे अब कुत्तों के काटने से इस कदर डरे हुए हैं कि वे गली में खेलने से भी डरते हैं।

गांव के सरपंच वह ग्रामीणों का कहना है कि यदि इन आवारा कुत्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो प्रशासन व पशु क्रूरता अधिनियम का डर लगता है और उन पर पशु विभाग वाले कोई कार्रवाई ना करें इसके चलते हैं वे आवारा कुत्तों का समाधान भी नहीं कर पा रहे है।

गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में आवारा कुतों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब तो वे आम आदमी को भी नुकसान पहुंचाने लगे है। आये दिन गांव में कुत्तों द्वारा काटने की घटना सुनने को मिल रही है। वहीं आज ही एक 7 साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने काटा है। जिसका इलाज निजि अस्पताल में चल रहा है।