हिमाचल: शिलाई में 9 किलो 845 ग्राम भुक्की के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। शिलाई: नशा माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए डीएसपी सोमदत्त की टीम लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रही है। पांवटा साहिब में नशे के सौदागर पकड़ने में पहले ही पुलिस कामयाब हो गई है अब शिलाई पुलिस नशा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति बाइक पर भुकी की सप्लाई करने जा रहे थे, चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास भुक्की बरामद हुई आरोपियों की पहचान टीकाराम और मनीष चौहान कोटि उतरु बब्बल गांव के बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी शिलाई से रोहनाट 9 किलो 845 ग्राम की भुक्की ले जा रहे थे। एसएचओ महेश सिंह के अगुवाई में पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को दबोचने में कामयाब रही।

डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि नशे के सौदागर पर पुलिस लगातार निगाहें लगाए बैठी है। नशा माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। इनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ महेश सिंह की अगुवाई में शिलाई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 9 किलो 845 ग्राम भुक्की के साथ दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।