जानिए, दीपावली के दिन कैसे करें माँ लक्ष्मी की पूजा और वरदान पाने के लिए क्या करें

ख़बरें अभी तक। HAPPY DIWALI 2019: आज दिवाली का त्योहार है, पूरे भारत में बड़े ही धूम धाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। दीवाली पर मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं गणेशजी की पूजा की जाती है। इन दिन इन तीनों देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना कर उनसे सुख-समृद्धि, बुद्धि तथा घर में शांति, तरक्की का वरदान मांगा जाता है। दीपावली की रात्रि सबसे ज्यादा अंधेरी होती है।

इसे महानिशा की रात्रि भी कहते हैं। माना जाता है कि इस रात्रि को महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं जो कोई भी इस रात्रि को लक्ष्मी जी का पूजन करता है उसकी प्रार्थना अवश्य स्वीकृत होती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से पूरे वर्ष धन और समृद्धि मिलती है। दीपावली के दिन किसी भी प्रकार की दरिद्रता दूर की जा सकती है।

दीवाली पर देवी-देवताओं की पूजा में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाता है जो निम्न प्रकार हैं-

-सबसे पहले चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां रखें उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहे।

-लक्ष्मीजी, गणेशजी की दाहिनी ओर रहें।

-पूजनकर्ता मूर्तियों के सामने की तरफ बैठें।

-कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें।

-नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का अग्रभाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें। यह कलश वरुण का प्रतीक है।

-दो बड़े दीपक रखें। एक घी का, दूसरा तेल का। एक दीपक चौकी के दाईं ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में। एक दीपक गणेशजी के पास रखें।

-फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल और मिठाइयां अर्पित करें.

-इसके बाद पहले भगवान गणेश फिर मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप करें. अंत में आरती करें और शंख ध्वनि करें.

-घर में दीपक जलाने के पूर्व पहले थाल में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पित करके पूजा कर लें.

-तब जाकर घर के अलग अलग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करें.

-घर के दीपक के अलावा कुएं के पास और मंदिर में भी दीपक जलाएं.

-दीपावली का पूजन लाल, पीले और चमकदार रंग के वस्त्र धारण करके करें. काले, भूरे और नीले रंग से परहेज करें.

ऐसे करें वरदान प्राप्त……

-गणेश जी को हल्दी अर्पित करें. इससे विद्या का वरदान मिलेगा.

-लक्ष्मी जी को सफेद मिठाई अर्पित करें. धन लाभ होगा.

– हनुमान जी को तुलसीदल अर्पित करें. दरिद्रता दूर होगी.

– तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाकर आरती करें. वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी.

– दीपावली की शाम को मंदिर में दीपक जलाएं. रुके हुए काम पूरे होंगे.

– दीपावली के दिन किसी निर्धन को मिठाई दें. कर्ज से राहत मिलेगी.

– दीपावली की रात्रि को हनुमान चालीसा का पाठ करें. मुकदमों और विवादों का निपटारा होगा.

– दीपावली के अवसर पर भगवान राम की पूजा करें. कपूर से आरती भी करें, इससे बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.

– दीपावली पर घर में सुगन्धित प्रकाश की व्यवस्था करें. इससे संतान सम्बन्धी चिंताएं दूर होंगी.

– दीपावली पर किसी सौभाग्यवती स्त्री को वस्त्र और आभूषण उपहार में दें. इससे आपका विवाह शीघ्र होगा.

आप सभी को ‘ख़बरें अभी तक’ की पूरी टीम की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं’