जवाहर नवोदय विद्यालय ने 9वीं क्लास में दाखिले के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस किया शुरु

ख़बरें अभी तक। 9वीं क्लास के बच्चों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रोसेस शुरु हो गया है। दाखिला लेने के लिए इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स 10 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन nvsadmissionclassnine.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। एलिजिबल स्टूडेंट्स को दाखिले के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट देना होगा। जिसके बाद सेलेक्शन टेस्ट 8 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा।

JNV admissions 2020 के लिए अप्लाई करने के लिए nvsadmissionclassnine.in पर जाएं। और यहां क्लिक करें। फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें, फीस पे करें। फॉर्म को री-चैक कर, सबमिट करें। इसके बाद जमा किए फॉर्म का प्रिंट ले लें। JNV admissions 2020 के लिए एलिजिबिलिटी: छात्र का जन्म 1 मई 2007 से पहले और 30 अप्रैल 2011 के बाद हो। JNV admissions 2020 के लिए डॉक्यूमेंट्स: बर्थ सर्टिफिकेट, NVS की शर्तों के मुताबिक मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स जरुरी है।