अनुराग ठाकुर ने अपने गृह जिला हमीरपुर में पहुंच कर मनाई दीपावली

ख़बरें अभी तक। भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के अनुसार हमीरपुर के सांसद एवं केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने गृह जिला हमीरपुर में पहुंच कर दीवाली मनाई। दीवाली के अवसर अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर बाजार में का भ्रमण करके दुकानदारों और लोगों को भी दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित परिवारों के साथ मिलने की योजना बनी थी जिसके तहत ही आज दीवाली पर ऐसे परिवारों से भी मुलाकात की जाएगी।

वहीं अनुराग ठाकुर ने भारत रत्न अवार्ड के लिए वीर सावरकर पर कांग्रेस की टिप्पणियों पर कहा कि कांग्रेस एक परिवार से कभी बाहर नहीं गई है और कांग्रेस अपने बड़े नेताओं को भी भारत रत्न देने से गुरेज करती रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आजादी में बड़ी भूमिका निभाई है और कांग्रेस को पने देखने का नजरिया बदलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अपना जीवन देश के लिए दिया है और ऐसे में कांग्रेस को कस्ट होता है तो यह बुरी बात है।