शिमला शहर वासियों को एचआरटीसी का खास तोहफा, शहर में दौड़ेगी 20 इलेक्ट्रिक बसें

ख़बरें अभी तक। 27 अक्टूबर को दिवाली है और इस मौके पर शिमला शहर वासियों को एचआरटीसी ने 20 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया है। यह बस आज से चलना शुरु हो गई है। वहीं इन बसों की खास बात यह है कि इन बसों के चलने से शहर में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होगा। बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं। बस की लम्बाई 7 मीटर है और 21 सीट बस में है।

शिमला शहर की सड़कों और जाम की समस्या को देखते हुए एचआरटीसी ने छोटी बसें चलाने का फैसला लिया है ताकि लोगों को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिमला के टूटीकंडी से 7 बसों को हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया गया। एक बस की क़ीमत 72 लाख है। 31 अक्टूबर से पहले बाकी 13 बसें भी शिमला पहुंच जाएगी।

शहर के प्रवेश द्वार टूटीकंडी क्रासिंग से शहर के सभी रूटों पर अब लोगों को ई-बस सेवा उपलब्ध होगी। गोविंद ठाकुर ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए 20 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए केंद्कर सरकार को प्रपोजल भेजा गया है। इन बसों में लोग बेहद सुविधाजनक यात्रा का आनंद ले पाएंगे।