हरियाणा में सरकार बनाने के लिए गोपाल कांडा ने किया बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान

खबरें अभी तक। हरियाणा में विधानसभा चुनाव तो हो चुके है, लेकिन सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के गुरुवार को आए नतीजे में सिरसा सीट से जीत हासिल करने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा का एक बड़ा ऐलान सामने आया है।

गोपाल कांडा ने हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को यह बड़ी घोषणा करते हुए कांडा ने कहा कि हम सभी निर्दलीय विधायकों  ने बिना शर्त बीजेपी को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी उनके संपर्क में थी, लेकिन उसे एक बार समर्थन देकर देख चुका हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ प्रदेश का भी विकास होगा। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बीजेपी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन फिर भी वो पूर्ण बहुमत से छह सीटें दूर है। वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं। जबकि जेजेपी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिर्फ 10 सीटें मिली है।