सिरमौर में 17 रिक्त पड़े पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 17 नवंबर को

खबरें अभी तक । राज्य निर्वाचन आयोग शिमला की अधिसूचना के अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं के उपनिर्वाचन- 2019 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना की अनुपालना में उपायुक्त, जिला सिरमौर डॉ0 आर0के0परूथी द्वारा भी निर्वाचन कार्यक्रम का नोटिस प्रारूप-17 पर जारी कर दिया गया है । राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार  1, 2 व 4 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11 से 3 बजे सांय तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे । 5 नवम्बर  को  नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी । 7 नवम्बर को प्रातः 10 से 3 बजे सांय नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे तथा 17 नवम्बर को प्रातः 07 बजे से सांय 3 बजे तक मतदान किया जाना है ।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के प्रूथी ने बताया कि जिला में 17 रिक्त पड़े पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है व चुनाव सारणी भी बना दी गयी है। इन सभी के लिए 17 नवंबर को चुनाव होगा व इन क्षेत्रों में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गयी है।