हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 : पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, प्रत्येक विधानसभा में बनाए जाएगें दो पिंक बूथ

ख़बरें अभी तक: जिला जींद के अतिरिक्त उपायुक्त सत्येंद्र दूहन ने कहा कि सोमवार को जिला में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल रिहर्सल संपन्न करवा पोलिगं पार्टियों को उनके गतंव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी पार्टियों को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। महिला शाक्ति को बढ़ावा देने कि दिशा में कार्य करते हुए जिला कि प्रत्येक विधानसभा में दो पिंक बूथ बनाए गए जिन पर पिठासीन अधिकारी सहित सभी कर्मी महिलाओं को ही तैनात किया गया है इन बूथों को विशेष तौर पर सजाया गया है।

उन्होने बताया कि सुरक्षा कि दृष्टि के मध्यनजर प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा बलों एंव पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही विकलांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर एंव रैंप की व्यवस्था भी की गई है। एडीसी ने बताया कि जिला में निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः तत्पर है।