रोहतक में हुई मतदान की तैयारियां पूरी, कल EVM में कैद होंगी 58 उम्मीदवारो की किस्मत

हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए कल मतदान होना है. जिसको लेकर रोहतक भी चुनाव आयोग ने अपनी अंतिम तैयारी कर ली है। रोहतक जाट शिक्षण संस्थान में जिले के चारो हलको के लिए पोलिंग पार्टी के लिए सेंटर बनाये गए। जहां सभी पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों ने चुनाव की सभी सामग्री ले ली है. रोहतक के चार हलको में 58 उम्मीदवार मैदान में है जिनका भाग्य कल सुबह 7 बजे कैद होना शुरु हो जाएगा और शाम के 6 बजे तक कैद होगा.

रोहतक जिले के चार हलके महम,गढ़ी किलोई सांपला,कलानौर,रोहतक शहर में 242 बूथ केंद्र बनाए गए है। रोहतक जिले के 7 लाख 79 हजार मतदाता है.
वहीं सुरक्षा के हिसाब से बात करें तो अर्ध सैनिक बल की नौ कपंनियो के साथ हरियाणा पुलिस व होम गार्ड्स के जवान भी तैनात रहंगे।