चुनाव आयोग की कैसी है तैयारियां? जानिए प्रदेश में कितने है संवेदनशील बूथ

हरियाणा के राजनीतिक दलो के लिए कल परीक्षा का दिन है. जहां मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां मुकम्मल कर ली है. चुनावों में जहां 19578 पोलिंग बूथ है जिनमे हिंसा युक्त बूथ 2987 है जिसमें से 289 अकेले सिरसा में है और संवेदनशील बूथ है 151 जिसमें सबसे ज़्यादा नुह में है।
वहीं अगर बात की जाए उम्मीदवारों की तो इस बार 1169 उम्मीदवार है जिसमें पुरुष है 1064 और महिला उम्मीदवार  105 है. वहीं हांसी में सबसे ज़्यादा उम्मीदवार 25 है तो अंबाला ,शाहबाद से सबसे कम उम्मीदवार 6 है.
वहीं बता दे कि प्रदेश भर में 29400 बैलेट यूनिट है ,कंट्रोल यूनिट 24899 है, वहीं वीवीपेट मशीन है 27611 है जिन्हें मतदान के बाद स्ट्रोंग रूम में रखा जाएगा.