करवाचौथ पर सुहागिनों के लिए सजे बाजार, मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की लगी भीड़

ख़बरें अभी तक: करवाचौथ व्रत पर सुहागिनों की हर डिमांड पूरी करने के लिए बाजार सज गए है। सौंदर्य प्रसाधन हो या फिर ब्यूटी पार्लर, गिफ्ट्स आईटम में करवा चौथ स्पेशल का तड़का लगा है। गिफ्ट पैलेस की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ रही। इस पर्व का प्रभाव भी बाजारों में साफ तौर पर देखा जा रहा है। महिलाएं दुकानदारों से चांद को देखने के लिए छलनी, जल पात्र और पूजा की थाली सहित अन्य श्रृंगार का सामान खरीद रही है। वीरवार सुबह से यह पर्व सुहागिन महिलाएं कथा व पूजा के साथ शुरू करेंगी और रात्रि को जब चांद निकलेगा तब अपने पति के हाथों से पानी पीकर और चांद पूजा के साथ अपना व्रत खोलेंगी।

मिठाई के कर्वे व मिटटी के कर्वे भी बाजार में करवा चौथ की रौनक को बढ़ा रहे थे। करवाचौथ को लेकर गिफ्ट्स आईटम की जमकर बिक्री हो रही है। महिलाएं डिजाईनर कंगन, चूडियां, सिंदूरी, मेहंदी, आर्टिफिशयल गहने आदि सामान की खरीददारी में व्यस्त है। इसके अलावा करवाचौथ व्रत के लिए स्पेशल थाली, छलनी, लौटे सेट हाथों-हाथ बिक रहे है। महिलाओं ने बताया कि वे अपने पति की लम्बी आयु के लिए सज-धजकर करवाचौथ व्रत की तैयारियों में जुटी है।