पच्छाद उपचुनाव को लेकर दूसरे दौर का प्रशिक्षण शिविर नाहन में आयोजित

ख़बरें अभी तक: 21 अक्टूबर को पच्छाद क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है और इसी कड़ी में चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों के लिए नाहन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह दूसरे दौर का प्रशिक्षण शिविर है। इससे पूर्व भी एक शिविर लगाया जा चूका है। अंतिम प्रशिक्षण शिविर राजगढ़ में आयोजित किया जायेगा।

आज के शिविर में कर्मचारियों को बूथ में कैसे कार्य किया जाना है इस बारे विस्तार से बताया गया। लगभग 552 चुनावी कर्मियों द्वारा शिविर में भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ राज कृष्ण परूथी ने बताया कि मतदान में कोई व्यवधान ना आये इसी को लेकर चुनावी कर्मियों को आज दूसरे दौर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है व् उन्हें उनके व्यवहार, कार्य व् अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है।