हगिबिस तूफान से जापान में भारी तबाही, 11 लोगों की मौत, कई लोग लापता

ख़बरें अभी तक । हगिबिस तूफान ने जापान में भारी तबाही मचा रखी है. इस तूफान ने अबतक 11 लोगों की जान ले ली है. इसके साथ ही कई दर्जन लोग लापता बताए जा रहे है हगिबिस का अर्थ है ‘‘गति’’. भारी बारिश की वजह से आयी बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए आज बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने कल यानी शनिवार को जापान में दस्तक दे दी.तूफान के आने के बाद देश के बड़े हिस्से में ‘बेतहाशा’ बारिश हुई, जिससे बाढ़ आ गई और भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं. तूफान टोक्यो को अपनी चपेट में लेने के बाद उत्तर की ओर बढ़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस आंधी-तूफान में कम-से-कम 11 लोगों की मौत हो गई. नेशनल ब्रॉडकस्टर एनएचके के मुताबिक आपदा में 17 लोग लापता हो गये और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. हगिबिस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.