तिगांव पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, भाजपा के घोषणा पत्र को बताया जुमला पत्र

ख़बरें अभी तक: तिगांव विधानसभा से कांग्रेस विधायक और इस बार भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ललित नागर के लिए वोट की अपील करने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा तिगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंची। जहां पहुंचने पर ललित नागर सहित दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने कुमारी सैलजा का जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने आज अपना जुमला पत्र छोड़ दिया है और इस बार तो भाजपा ने 150 नहीं बल्कि 200 से ज्यादा झूठों का जुमला पत्र निकाला है।

जिसके झांसे में इस बार हरियाणा की जनता बिल्कुल भी नहीं आएगी, वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि तिगांव कांग्रेसी सीट है और कांग्रेस ही जीतेगी इतना ही नहीं हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार बनाएगी कुमारी सैलजा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा एक भी बड़ी परियोजना के बारे में बताएं जो उन्होंने जनता को सौंपी हो। वहीं तंज कसते हुए कहा की जो भाजपा मेट्रो ट्रेन को 1 इंच भी नहीं बढ़ा सकी, वह जनता के लिए और क्या करेंगी।