केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लिया रैली स्थल का जायजा, मिट्टी के घड़ों में पानी पिएंगे रैली में आने वाले लोग

ख़बरें अभी तक। 14 अक्टूबर यानी कि कल बल्लभगढ़ में होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर लगभग पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिनका जायजा लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रैली स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से प्लास्टिक को बैन करने की बात को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी के लिए हजारों मिट्टी के घड़ों का इंतजाम किया गया है।

रैली में आने वाले लोग मिट्टी के  घड़ों से पानी पिएंगे तो वहीं मंत्री ने बताया कि मोदी 15 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे जिसमें 9 फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा के प्रत्याशी होंगे तो वहीं 3 नूंह और 3 गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्रों की प्रत्याशी होंगे। रैली में करीब 20 से 25 हजार कुर्सियां लगाई गई है। लाखों लोगों के आने का दावा भी किया जा रहा है। मंत्री गुर्जर का मानना है कि दक्षिण हरियाणा में होने वाली यह पहली रैली तूफान बनके निकलेगी और सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव डालेगी।