रादौर में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP पर साधा निशाना कहा, बीजेपी लाठी डंडे की सरकार

ख़बरें अभी तक: रादौर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बिशनलाल सैनी के समर्थन में आज एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पंहुचे पूर्व सीएम हुड्डा ने अपने सम्बोधन के दौरान जहां बीजेपी सरकार को जमकर घेरा, वहीं कांग्रेस द्वारा जारी किये गए घोषणापत्र की भी जमकर तारीफ़ की। हुड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा की सरकारे गोली और डंडे से नहीं, बल्कि लोगों का दिल जितने से चलती है,वहीं हुड्डा ने कहा की भाजपा सरकार ऐसी पहली सरकार है जो नदियों को बंद करा रही है। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा द्वारा बंद करवाई गई दादूपुर नलवी नहर को पु:न चालु करवाया जाएगा।

वहीं उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा की इन्होने जो कहा कभी भी पूरा नहीं किया, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर किसानों व गरीब भूमिहीनों का कर्ज माफ़ किया जाएगा। हुड्डा ने कहा की बीजेपी सरकार में बिजली मीटर घोटाला हुआ, जिसके चलते लोगों के मीटर बाहर लगाए जाने के बाद भी इतने भारी भरकम बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश में बिजली के चार पॉवर प्लाट जबकि एक न्युकिलर प्लांट लगाया गया था, लेकिन भाजपा सरकार में एक भी लगा।