महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान, कचरा उठाते हुए नजर आए पीएम मोदी

खबरें अभी तक। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बेहतरीन संदेश दिया है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए पीएम मोदी ने खुद महाबलीपुरम के तट पर सफाई की।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु स्थित महाबलीपुरम के तट पर शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाने के बाद लोगों को साफ- सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है। दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के महाबलीपुरम में है। यहां भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक है।

लेकिन शनिवार सुबह यहां महाबलीपुरम के तट पर पीएम मोदी ने खुद सफाई अभियान चलाया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी और इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि सुबह ममल्लापुरम में एक बीच पर 30 मिनट सफाई अभियान चलाया। उन्होंने लिखा कि हम सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे रहें।